जेम्स सदरलैंड को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों पर किसी बड़े खुलासे कोई उम्मीद नहीं हैं

जेम्स सदरलैंड | Getty

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने द सन दवारा उठाये गए मैच फिक्सिंग के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा वह किसी भी बड़े खुलासे की उम्मीद नहीं कर रहे हैं |

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सदरलैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले कहा हैं कि, "अखबार की रिपोर्ट और आईसीसी की पिछली जांच के आधार पर इस मामले में किसी तरह के सबूत नहीं पाए गए हैं | इस तरह के आरोपों का कोई आधार और सबूत नहीं हैं |" साथ ही उन्होंने बताय कि इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी के इसमें शामिल होने के किसी तरह के सबूत भी नहीं मिले हैं |

उन्होंने कहा हैं कि, "इस तरह के भी सबूत नहीं हैं कि इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी, आईसीसी या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ईसीबी का काई मैच अधिकारी इसमें शामिल है | न ही इनमें से किसी के फिक्सरों के साथ मिले होने का कोई सबूत पाया गया हैं |"

जब उनसे यह पूछा गया कि अखबार की रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी का नाम लिया गया है, तो इस पर उन्होंने बताया हैं कि वह मार्शल की बात से सहमत हैं | जिनका ये कहना है कि इस तरह के भी सबूत नहीं मिले हैं |

उन्होंने कहा कि, "खिलाड़ियों को खेल से पहले जानकारी दी गई थी और मैंने खेल के बाद हमारे खिलाड़ियों से बात भी की थी, ताकि वे कहानी को अच्छे से समझ सकें, लेकिन मुझे इसकी पृष्ठभूमि जाननी हैं कि, कैसे खेल से पहले इसकी जानकारी दी गई थी |"  

उन्होंने कहा कि, "मेरा मानना है कि इस मामले में एलेक्स से आगे बात करनी पड़ेगी, लेकिन एलेक्स से हमने जो भी सुना है, खासकर कि आज जो सुना हैं, उसके अनुसार वो नहीं मानते कि इस तरह के आरोपों में किसी तरह का दम है |" 

 

 
 

By Pooja Soni - 16 Dec, 2017

    Share Via