द ग्रेट खली ने T10 क्रिकेट लीग में प्रायोजित की डॉट बॉल

Getty

क्रिकेट के इस युग को व्यावसायिक युग भी कहा जा सकता है |

यहाँ मैदान पर जो कुछ भी हो रहा है, उसके साथ प्रायोजक का नाम जुड़ा होता हैं | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही T10 क्रिकेट लीग भी इसका एक ऐसा ही उदाहरण है | क्रिकेट का व्यावसायीकरण एक अलग स्तर पर चला गया है |

हमने छक्के और चौके को इंडियन प्रीमियर लीग में प्रायोजित होते हुए देखा हैं, लेकिन T10 ने डॉट बॉल को प्रायोजित किया है | वे इसे "अलबॉन्ड डॉट बॉल" कहते हैं | छक्के और चौको को "सपिल सोलिस शॉट्स" कहा जाता है | यहाँ चियरलीडर्स खेल से पहले मैदान पर जुलूस निकालती हैं और फिर उसके बाद इस अवसर पर मशहूर ग्रेट खली उपस्थित होते हैं |

खली मिडविकेट सीमा के बाहर खड़े हुए थे, जहां नव निर्मित सेलिब्रिटी खड़े होते हैं या फिर ये भी कहा जा सकता हैं कि स्टेडियम की सबसे मँहगी सीट भी कह सकते हैं | सभी सेलिब्रिटी और बॉलीवुड के बहुत लोकप्रिय सितारों, जिसमे दो खान भाई अरबाज़ और सोहेल भी शामिल हैं, की उपस्थिति में मैच का आगाज हुआ |

केरला किंग्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करे का फैसला लिया | बंगाल टाइगर्स ने 10 ओवरों में 86 रन बनाए | ये एक नया प्रारूप है, इसलिए कोई भी नहीं जातां की एक अच्छा स्कोर क्या होता हैं | टाइगर्स के लिए 86 का स्कोर अच्छा था, लेकिन केरल के पॉल स्टर्लिंग ने इसे आसान बना दिया | उन्होंने 86 में से 66 रन खुद ही बना डाले और मैच को जीतने का आसान रास्ता बना दिया |

यहाँ तक की उन्होंने उसी स्थान पर एक हफ्ते पहले एक मैच खेला था और एक शतक भी बनाया था, जिस से उन्हें 66 रन बनने में मदद भी मिली होगी | उन्होंने केवल 27 गेंदों में 66 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया | 

 
 

By Pooja Soni - 16 Dec, 2017

    Share Via