श्रीलंका भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए शनाका और फर्नांडो को टीम में कर सकती हैं शामिल

Getty

भारत में मौजूद श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए दो और खिलाड़ियों को ड्राफ्ट कर सकती हैं |

वर्तमान में श्रीलंकन टीम भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं | जिसका पहला मैच श्रीलंका टीम ने और दूसरा मैच भारत ने जीता हैं | जिसके चलते सीरीज 1-1 के स्तर पर हैं और इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच वाइज़ेग में 17 दिसंबर को खेला जायेगा | वनडे सीरीज के बाद   भारतीय टीम तीन T20I सीरीज की मेजबानी करेगा, जिसका पहला T20I मैच कटक में 20 दिसंबर को खेला जायेगा और बाकि के दो मैच  22 दिसंबर और 24 दिसंबर को खेले जायेंगे |

लेकिन क्रिकेटएज की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपनी टीम में दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को शामिल करने की संभावना जताई हैं | आल-राउंडर दसुन शनाका और तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो को राष्ट्रीय टीम में शामिल किये जाने पर विचार किया जा रहा हैं | दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले भी खेल के विभिन्न प्रारूपों में राष्ट्रीय पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है |

दसुन शनाका की बात करे तो, जब वह पिछले साल  2016 में श्रीलंका टीम के साथ भारतीय दौरे पर आये थे, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और खूब ख्याति भी बटोरी थी | इसके अलावा, वे दो एशियाई पड़ोसियों के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले हुए टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का हिस्सा थे |

इस बीच, विश्वा फर्नान्डो इस दौरे पर एक भी खेल नहीं खेला है | यहाँ तक की उन्होंने अभी तक श्रीलंका टीम के लिए अपना पहला T20 मैच भी नहीं खेला हैं | हालांकि, उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं |  
 

 
 

By Pooja Soni - 15 Dec, 2017

    Share Via