https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर एक बार फिर से क्रिकेट खेलने के लिए हैं तैयार

नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर एक बार फिर से क्रिकेट खेलने के लिए हैं तैयार

ल्यूक फ्लेचर | Sky Sports

नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर बहुत ही जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं|

इस बात की पुष्टि गुरूवार (दिसंबर14) को हो गई हैं | नेटवेस्ट T20 ब्लास्ट के एक मैच के दौरान ल्यूक फ्लेचर को सिर पर गेंद लगी थी, जिस से वे चोटिल हो गए थे | इस चोट से उभरकर अब वह क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है

बर्मिंघम बीयर्स के बल्लेबाज सेम हेन का शॉट सीधे उनके सिर पर लगा था, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया | जिसके बाद उन्हें पूरे सीजन के लिए बाहर कर दिया गया था | क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब ल्यूक पूरी तरह से फिट हैं और डॉक्टर्स से भी उन्हें मैदान पर फिर से क्रिकेट खेलने की मंजूरी मिल गई हैं |

मैदान पर वापसी करने से पहले फ्लेचर ने कहा हैं कि, "मैं बहुत ही खुश हूं कि मुझे एक बार फिर क्रिकेट खेलने की मंजूरी मिल गई है | मैं और भी अच्छा महसूस करूंगा, जब पहले की ही तरह सब कुछ सामान्य हो जायेगा | एक बार फिर से सब कुछ शानदार रहेगा, कि मैं अपने टीम के साथियो के साथ फुटबॉल खेलूंगा और नेट्स पर अभ्यास करूँगा |मैंने अस्पताल में दिए सभी टेस्ट को पास किया हैं और मेरी चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है |"

फ्लेचर ने अपनी उस घटना को याद, जिसमे उन्हें ये चोट लगी थी और बताया कि, "मुझे याद है कि मैंने गेंद फेंकी और हेन ने शॉट मारा | जिसके बाद मुझे गेंद नज़र ही नहीं आई, लेकिन मैंने उसे महसूस किया | मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं, क्योंकि गेंद मेरे सिर पर उस भाग में लगी थी, जहाँ  दिमाग पर ज्यादा असर नहीं पड़ता हैं | अगर गेंद एक इंच भी इधर-उधर लग जाती तो, स्तिथी कुछ और ही होती और अगर गेंद सीधे मेरे मुँह पर लगती. तो पता नहीं क्या होता | मैं इस बारे में और नहीं सोचना चाहता हूँ  |"

 
 

By Pooja Soni - 15 Dec, 2017

    Share Via