जेमिमा रोड्रिगेज भारत के लिए सीरीज जीतने को हैं तैयार

जेमिमा रोड्रिगेज | Mid-day

गुरुवार (14 दिसंबर) को बेलगाम के केएससीए स्टेडियम में खेले गए गए दूसरे ट्वेंटी20 मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम ने जेमिमा रोड्रिगेज के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश महिला ए के खिलाफ 40 रनों से जीत हासिल की |

इसके साथ ही, भारतीय टीम ने ने तीन मैचों की सेरिस अपने नाम कर लिया हैं | रोड्रिगेज ने 42 गेंदों में 63 रनो की शानदार पारी खेली | वही भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए | इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने केवल 20 ओवर में 8 विकेट गवाते हुए मात्र 112 रन ही बना पाई |

हालांकि मेजबान टीम इस बात से निराश हो सकती हैं कि वे एक ठोस शुरुआत पर निर्माण नहीं कर पाए | विनीता वीआर और मेघना सब्बनीनी की अनुपस्थिति में मैच की शुरुआत रोड्रिगेज और तनिया ने की और उन्होंने पहले विकेट के लिए 13 ओवरों में 101 रनो की साझेदारी की |
 
रोड्रिगेज ने 33 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और सलमा खाटून की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने पारी के दौरान आठ चौके लगाए थे | लगातार ओवरों में दो विकेट गिरने के बाद स्कोरिंग की दर थोड़ी धीमी हो गई थी | जिसके बाद भारत 37 गेंदों में केवल 46 रन ही बना पाया और कप्तान अनुजा पाटिल 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रही |

बांग्लादेश की तरफ से मुर्शिदा खाटुन और फर्गाना हुक ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े | हालांकि, उनके अल्वा और भी बल्लेबाज़ ज्यादा रन नहीं जोड़ पाया, क्योकि भारतीय गेंदबाज़ो ने थोड़े-थोड़े अंतराल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर किया | इस मैच में पाटिल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुई, जिन्होंने 19 रन देकर 2 हासिल किये | अंतिम खेल शनिवार को उसी स्थान पर खेला जायेगा |

 
 

By Pooja Soni - 14 Dec, 2017

    Share Via