एलिस्टेयर कुक ने बेन स्टोक्स विवाद के बाद टीम को दी चेतावनी

एलिस्टेयर कुक | AAP

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलिस्टेयर कुक का मानना हैं कि बेन स्टोक्स विवाद के बाद से इंग्लिश क्रिकेट के लिए विश्व बदल गया है और साथ ही उन्होंने टीम को चेतावनी दी है कि टीम अब और अधिक "गलतियाँ" बर्दाश्त नहीं कर सकती |

हाल ही में नाईटक्लब में हुए विवाद के बाद स्टार ऑलराउंडर को अंतरराष्ट्रीय खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया था | गुरुवार पर्थ में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट से पहले कुक ने कहा हैं कि उनकी टीम धीमी गति को सीखने में नाकाम रही है | साथ ही कुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज मैच को खेल कर 150 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाडी बन चुके हैं |  

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कुक ने कहा हैं कि, "ये बहुत ही अजीब बात है | सितंबर से इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए दुनिया स्पष्ट रूप से बदल गई हैं | कुछ महीनों में हमने वास्तव में ये बात महसूस की हैं |"

"पिछली दोनों घटनाओ से यह साबित हो गया हैं | मैंने पहले सिर्फ 'तुच्छ दुर्व्यवहार' जैसे शब्द लिखे  देखे थे, लेकिन स्टोक्स की घटना ने इंग्लैंड टीम के लिए सब बदल दिया हैं | यह बात कुछ मायनों में काफी निराशाजनक है, क्योंकि हम हमेशा फुटबॉल में थोड़ा सा अलग रहे हैं और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का आनंद लेते हैं और साथ ही टीम को बहार खेलता हुए देख भी आनंद लेते हैं |"

लेकिन सुर्खिया अब इंग्लैंड और उसके ऑफ फील्ड मैदानों पर दृढ़ता से छाई हुई हैं और "अब हमे इसे से जल्द ही समयोजिय होना होगा और टीम और अधिक गलतियों बर्दाश्त नहीं कर सकता हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 14 Dec, 2017

    Share Via