मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा का नाम रणजी के सेमीफाइनल मैच के लिए बंगाल की टीम में हुआ शामिल

AP

रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच बंगाल और दिल्ली के बीच पुणे में खेला जायेगा | 

बंगाल की टीम ने दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं | जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेट-कीपर रिद्धिमान साहा का नाम भी शामिल किया गया हैं | जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों का बंगाल की टीम में होना, दिल्ली की टीम के लिए खतरे का संकेत हैं | 

मौजूदा समय में मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं और वही रिद्धिमान साहा भी अपने बल्ले से कमाल कर सकते हैं | मौजूदा मैच के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना हैं और जिसके पहले ये दोनों ही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेल रहे हैं |

रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच कर्नाटक और विदर्भ के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा | जिसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेमीफाइनल-1 और सेमीफाइनल-2 की विजेता टीमों के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 29 दिसम्बर को खेला जायेगा |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बंगाल टीम के कोच साईराज बहुतुले ने कहा हैं कि, "हम अच्छी तरह खेल रहे हैं | हम दिल्ली के खिलाफ अपनी गति को बनाये रखना चाहते हैं | टीम एक बहुत ही अच्छी स्थिति में है और इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं |"
 
उन्होंने आगे कहा हैं कि, "सेमीफाइनल में थोड़ा मुश्किल होने वाला हैं | दिल्ली एक बहुत ही अच्छी और युवा टीम हैं, लेकिन हमें अपनी योजनाओं को अंजाम देने की बहुत आवशयकता हैं | " 

बंगाल की टीम - मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप चटर्जी (उपकप्तान), अभिमन्यु सहजरान, वृरिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), श्रीवत्स गोस्वामी, अनुष्प मजुमदार, अभिषेक रमन, आमिर गनी, प्रदीप प्रामाणिक, अशोक डिंडा, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार , कनिष्क सेठ, बी अमित और राइटिक चटर्जी |

 
 

By Pooja Soni - 14 Dec, 2017

    Share Via