बीसीसीआई ने नए एफटीपी से अनौपचारिक तौर पर 'चार बड़े' युग का उदय किया

Getty

अनौपचारिक रूप से नए युग में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019-20 and 2022-23 के बीच चार सीज़न के लिए होम इंटरनेशनल के लिए नए एफटीपी के साथ 'प्रदर्शन और उच्चता' के आधार पर तीन समूहों का गठन किया है |

बीसीसीआई ने ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को, ग्रुप बी में  न्यूजीलैंड, श्रीलंका, विंडीज और बांग्लादेश को रखा गया है | जबकि ग्रुप सी में जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान, दो नए टेस्ट टीमों को शामिल किया गया हैं | जाहिर हैं कि बीसीसीआई ने अपने इस नए एफटीपी में पाकिस्तान की मेजबानी के लिए कोई प्रावधान नहीं किया हैं |

सोमवार (11 दिसंबर) को दिल्ली में हुई बीसीसीआई की स्‍पेशल जनरल मीटिंग में भविष्य में मैचों की संख्या को कम करने की कोशिश भी की गई है | साल 2019 से 2023 के बीच अब 390 दिन की बजाए 306 दिन का क्रिकेट खेला जायेगा | लेकिन  इसमें 2021 में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी और 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को शामिल नहीं किया गया है |

लेकिन अगर इन दोनों टूर्नामेंट को शामिल कर लिया गया तो  खेल के दिन 350 से ज़्यादा हो जाएंगे | जिसके बाद बाहर से सवाल उठाये गए थे | साथ ही तय किया गया हैं कि आगे भारत अपने आधे मैच इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ़ खेलने की कोशिश करेगा |

साल 2019 से 2023 के बीच भारत घरेलु मैदान पर 81 मैच खेलेगा, जो कि पहले से ही 20 फ़ीसदी ज़्यादा है | आईपीएल के बाद से टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है | श्रीलंका के साथ खेल रही मौजूदा सीरीज़ को मिलाकर भारत ने इस साल आईपीएल के बाद कुल 42 मैच खेले हैं | इनमें 6 टेस्ट, 26 वनडे और 10 T20 मैच भी शामिल हैं | साथ ही मीटिंग में राजस्थान क्रिकेट बोर्ड पर से बैन को भी हटा लिया गया हैं  |

अगले साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के त्रैमासिक सम्मेलन में बीसीसीआई सचिव के अमिताभ चौधरी दवारा ये कार्यक्रम  रखा जायेगा |
 
 

 
 

By Pooja Soni - 13 Dec, 2017

    Share Via