आईसीसी ने वेस्टइंडीज पर दूसरे टेस्ट में भी धीमे ओवर रेट के कारण लगाया जुर्माना

AFP

हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 240 रनों से हार का सामना करने के बाद वेस्टइंडीज टीम को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं |

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज पर स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया हैं | इससे पहले वेलिंग्टन टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ हुआ था और कप्तान जेसन होल्डर पर एक मैच के लिए प्रतिबन्ध लगाया गया था | वेस्टइंडीज उस मैच में तीन ओवर कम गेंदबाजी कर रही थी |

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने अपने बयान में कहा हैं कि, "दूसरे टेस्ट में क्रेग ब्रैथवेट टीम की कप्तानी कर रहे थे | इसलिए उन पर 40 फीसदी मैच फीस जुर्माना लगाया गया है | साथ ही  टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है | यदि वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में ब्रैथवेट के साथ, 12 महीने के दौरान दूसरी बार ऐसा होने पर, उन्हें निलंबन का सामना करना होगा |"

पहले टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ था, जिसके बाद कप्तान जेसन होल्डर को हैमिल्टन टेस्ट से बाहर कर दिया गया था | उस मैच में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा था | जिसके बाद होल्डर पर 60 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और टीम के अन्य खिलाड़ियों की 30 फीसदी मैच फीस का जुरमाना लगाया था |

धीमी ओवर रेट में वेस्टइंडीज को आईसीसी की धारा 2.5.1 का उल्लंघन माना गया है | इसमें कम से कम 10 फीसदी मैच फीस की कटौती की जाती हैं | जिसके तहत जुर्माने के रूप में कप्तान को अन्य खिलाड़ियों से दोगुना भरपाई करनी पड़ती हैं |  

 

 
 

By Pooja Soni - 13 Dec, 2017

    Share Via