एलिस्टेर कुक ने रिटायरमेंट की खबरों को किया ख़ारिज

एलिस्टेर कुक | Getty

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेर कुक ने इस बात पर जोर देकर कहा हैं कि इस समय वह सेवानिवृत्ति के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं बल्कि एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 150वा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं | 

लेकिन सुझाव यह हैं कि उनका ये लक्ष्य उनके बहुत ही करीब हो सकता है, जिन्होंने मैच के दौरान केवल 37, 16, 2 और 7 ही रन बनाये हैं और वही ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है, जिसके संकेत हाल ही में पूर्व खिलाड़ी मिचेल जॉनसन और केविन पीटरसन ने दिए थे |  

हालांकि, Omnisport की रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने मंगलवार को बताया हैं कि, "मेरे साथ संपर्क करने के लिए उनके पास समय ही नहीं था | मुझे नहीं पता कि मैं कब रिटायर हूँगा और मैंने ये तब भी कहा था, जब मैंने कप्तानी छोड़ दी थी |" 

यदि इंग्लैंड वाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट भी हार जाते हैं तो इंग्लैंड को विनिंग कप ऑस्ट्रेलिया को सौंपना होगा |

 
 

By Pooja Soni - 12 Dec, 2017

    Share Via