श्रीलंका टीम को ख़राब मौसम के कारण धर्मशाला में ही रुकना पड़ा

AFP

भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के बाद धर्मशाला से मोहाली के लिए निकल गई, लेकिन वही श्रीलंका टीम मैच के एक दिन बाद भी धर्मशाला से बाहर नहीं निकल सकी |

इसकी वजह है धर्मशाला में हो रही मूसलाधार बरसात | सुबह खराब मौसम की वजह से श्रीलंका टीम का चार्टेर्ड विमान मोहाली के लिए उड़ान नहीं भर पाया | जिस वजह से पूरी टीम अभी भी धर्मशाला में ही फंसी हुई है | जबकि दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 13 दिसंबर को मोहाली में खेला जाएगा |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी मोहित सूद ने अपने बयान में कहा हैं कि, ‘‘टीम इंडिया सही समय पर मोहाली पहुंच गई हैं, लेकिन लगातार बारिश और खराब मौसम कि वजह से श्रीलंका की टीम चार घंटे तक हवाई अड्डे पर ही फंसी रही | जिसके बाद टीम  वापस होटल में लौट आई हैं और वह कल मोहाली के लिए यहाँ से रवाना होगी | यह पहला मौका है जब कोई टीम यहां इस तरह से फंस गई है | पहले भी रवानगी में देर हुई हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ ,कि कोई विमान उड़ा ही नहीं या फिर उतर नहीं पाया |"

सूद ने आगे बताया हैं कि सड़क के रास्ते भी मोहाली जाया जा सकता था, लेकिन श्रीलंका की टीम इसके लिए तैयार नहीं थी | सूद ने कहा हैं कि, ‘‘हमने टीम मैनेजमेंट से बात की थी और उन्होंने वापस होटल में रूकने का ही फैसला किया | लेकिन अगर मंगलवार को भी मौसम इसी तरह का रहता हैं, तो फिर सड़क के रास्ते ही जाना आखिरी विकल्प होगा |"

चिंता का विषय ये है कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में धर्मशाला और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है | ऐसे में श्रीलंका टीम को दूसरा वनडे खेलने के लिए सड़क के रास्ते ही मोहाली जाना होगा |

 
 

By Pooja Soni - 12 Dec, 2017

    Share Via