रॉस टेलर ने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगते हुए की इस रिकॉर्ड की बराबरी

रॉस टेलर | Reuters

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हेमिल्‍टन में खेले जा रहे टेस्‍ट मैच में न्‍यूजीलैंड के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज रॉस टेलर ने रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 17 शतक के अपने मेंटर दिवंगत मार्टिन क्रो और मौजूदा कप्तान केन विलियमसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं |

टेलर ने यहां दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान रेमन रीफर की गेंद पर चौका लगाते हुए अपना शतक पूरा किया हैं | 33 वर्षीय टेलर ने अपने 83वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है | वही न्‍यूजीलैंड के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक मार्टिन क्रो ने 77वें में जबकि विलियमसन ने 61वें टेस्ट में अपना 17वां शतक लगाया था |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार टेलर ने वेस्ट इंडीज टेस्ट की शुरुआत से पहले कहा था कि यह अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड के बराबरी करने के लिए यह एक इच्छित लक्ष्य था |

टेस्ट की पूर्व संध्या पर टेलर ने कहा हैं कि, "मुझे पता है कि अगर मैं सही तैयारी करता हूँ, तो खुद को एक सर्वश्रेष्ठ मौका दे सकता हूँ और मैं लगातार ऐसा करता हूं और मैं 17, 18 और इस से भी ज्यादा शतक हासिल कर सकता हूं |"

उन्होंने कहा कि, "17 एक बेंचमार्क है, जो क्रो मुझे करता हुआ देखना चाहते थे | लेकिन उन्होंने कहा हैं कि इस रिकॉर्ड को बनाये रखो और और सिर्फ यही मत रुक जाओ |"

2007 में टेस्ट में डेब्यू करने के बाद, टेलर ने तीसरे टेस्ट में अपना पहला शतक बनाया था | वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 198 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 107 रनो की पारी खेली | टेलर की इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी 291/8 पर ही घोषित कर दी |

 
 

By Pooja Soni - 11 Dec, 2017

    Share Via