टिम पेन ने बॉब विलिस के अप्रिय टिप्पणियों के बयान को किया ख़ारिज

टिम पेन | AFP

विकेटकीपर टिम पेन ने दावा किया हैं कि एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्लेजिंग की हद को पार नहीं किया | 
 
एशेज टेस्ट सीरीज़ के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो पर 'अप्रिय' और 'व्यक्तिगत' स्लेजिंग की शिकायत की थी | एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 बढ़त बनाये हुए हैं | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग की आलोचना कर रहे हैं लेकिन पेन ने अप्रिय टिप्पणियों के आरोपों को खारिज कर दिया हैं |

Omnisport की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पर्थ में संवाददाताओं से बात करते हुए पेन ने कहा हैं कि, "ऐसा कुछ भी नहीं है और न ही मैंने ऐसा कुछ सुना है | उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं बोलै हैं जो की  बहुत अप्रिय या बहुत ही भी ख़राब हो | यह सिर्फ एक कठिन टेस्ट मैच क्रिकेट रहा है |"

उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने जो भी देखा हैं और सुना है, उस हिसाब से तो यह खेल बहुत ही अच्छी भावना से खेला गया है | यहाँ तक कि ये कैसा दिख सकता हैं, दोनों टीमों ने एक-दूसरे के लिए बहुत  सम्मान दिखाया हैं | मैं  बेयरस्टो के बयान को सुनकर हैरान हूँ | निश्चित रूप से मैंने ऐसा कुछ भी नहीं सुना है, जिससे की हमने अपनी हद पार की हो |"  

शराब पीकर अपने सीनियर खिलाड़ी के साथ गलत बर्ताव करने के कारण बेन डकेट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगे के खेलो से निलंबित कर दिया गया है |

जिस पर पेन ने कहा हैं कि, "मुझे यकीन है कि इस स्तर पर आकर किसी को टीम में में शामिल किया जायेगा | लेकिन मैदान के बाहर उनके कैंप में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हमारे क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा | मैं इस सब चीज़ो पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देता हूँ | यह थोड़ा अप्रासंगिक है |"

 
 

By Pooja Soni - 11 Dec, 2017

    Share Via