https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
नए एफटीपी के अनुसार अब से भारत खेलेगा और अधिक T20I मैच

नए एफटीपी के अनुसार अब से भारत खेलेगा और अधिक T20I मैच

AP

भारतीय टीम अब से साल 2019 से लेकर साल 2023 तक, मौजूदा समय से तीन गुना अधिक T20I मैच खेल सकती है |  

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान कई बदलाव भी होंगे, लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों दवारा की ज्यादा क्रिकेट की शिकायत दूर नहीं की जाएगी |

मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के अनुसार टीम इंडिया को 36 टेस्ट, 73 वनडे और सिर्फ 18 T20 मैच खेलने होते हैं | लेकिन साल 2019 से लेकर 2023 के बीच अब टीम इंडिया को 37 टेस्ट, 67 वनडे और 54 T20 मैच खेलना होगा |

फिलहाल मौजूदा समय में भारतीय टीम 18 T20 मैच खेल रही है और अगले एफटीपी के मुताबिक साल 2019 से भारत 54 T20 मैच खेल सकती है | साथ ही गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान एक टेस्ट मैच में इजाफा हो सकता है तो वहीं 6 वनडे मैचों में कटौती की जा सकती है |

इस मामले में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया हैं कि, "आप कम खेलकर ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं और ऐसा कभी नहीं हो सकता | अगर मैचों के बीच काफी अंतर होता भी है तो इसके बावजूद भी खिलाड़ियों पर भार कम नहीं होगा |"

हाल ही में जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से ज्यादा क्रिकेट खेलने पर सवाल पूछ गया था, तो उन्होंने इसके जवाब में इसका फैसला दर्शकों पर छोड़ने की बात कही थी | मौजूदा समय में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमे श्रीलंका ने 1-0 से बढ़त बना ली हैं |  

 
 

By Pooja Soni - 11 Dec, 2017

    Share Via