ईसीबी ने बेन डकेट को बार घटना के बाद किया निलंबित

बेन डकेट | AFP

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को घोषणा की हैं कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रशिक्षण शिविर के शेष खेलो से निलंबित कर दिया गया है और उन पर जुर्माना लगते हुए, उन्हें चेतावनी भी दी गई हैं | 

डकेट को पर्थ में एक बार के बाहर बेहद ही शर्मनाक व्यवहार करने के कारण ये सजा सुनाई गई हैं | डकेट पर आरोप लगाया हैं कि उन्होंने नशे में धुत होकर अपने सीनियर खिलाड़ी और इंग्लेंड टीम के उपकप्तान जेम्स एंडरसन पर शराब उडेली |

खबरों के अनुसार इसके पहले डकेट और एंडरसन के बीच विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के इरादे से डकेट ने उन पर शराब फेंकी |  

ऑलराउंडर मोइन अली ने भी डकेट कि इस हरकत के बाद टीम को अपने बर्ताव और संस्कृति में बदलाव की आवशयकता पर जोर दिया हैं |

उन्होंने कहा कि, "एक खिलाड़ी के रूप में हम सबकी नजरों में रहते हैं | ऐसे में हमें अपने व्यवहार को लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए | कई युवा और बच्चे इस तरह की विवादित खबरें देखते या फिर पढ़ते हैं और इन खबरों से उन पर गलत असर पड़ सकता है | हमें अपने तरीको को बदलने की जरुरत हैं और सादगी से पेश आना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी हमसे कुछ सीख सके और खेल से जुड़े, न कि वे इससे दूर भागे | हम ये बिलकुल भी नहीं चाहते हैं, कि आने वाली पीढ़ी इस खेल से मुंह मोड़ना शुरू कर दे |"

इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा कि, "हम सभी अब व्यस्क हैं | हमें इस बात कि जानकारी होना चाहिए कि कहां, किस तरह का बर्ताव करना है | मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को ये सब काफी कम उम्र में ही सीख लेना चाहिए | हम चाहते हैं कि अब इंग्लैंड क्रिकेट में थोड़ा बदलाव आये, जिससे कि युवा पीढ़ी इस खेल से दूर न भागे |"

ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं, जब इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा गलत व्यवहार किया हो | इसके पहले भी स्टोक्स का मारपीट मामला, जोस बटलर की शादी में नीदरलैंड में कई खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकतें, जॉनी बेयरस्टो का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सर से मारना, ये सभी विवाद हाल ही में घटित हुए हैं, जिसका असर इंग्लेंड क्रिकेट पर भी पड़ा हैं |

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी शनिवार को डकेट की इस हरकत को "अस्वीकार्य" बताया हैं और मीडिया में अपने खिलाड़ियों के लगातार ऑफ-फील्ड व्यवहार पर निराशा व्यक्त की हैं |
 
 

 
 

By Pooja Soni - 11 Dec, 2017

    Share Via