थिसारा परेरा ने शानदार जीत के बाद तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की जमकर की तारीफ

श्रीलंका टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के हीरो रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की | 

धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत हासिल की और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है | इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने भारत के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 5 मैचों के बाद जीत दर्ज की है |

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार परेरा भारत के खिलाफ पहले वनडे में मिली शानदार जीत से बहुत खुश हैं | उन्होंने इस जीत का पूरा श्रेय श्रीलंकाई गेंदबाजों को दिया और मैच के बाद उन्होंने कहा कि, “पहले तो मैं गेंदबाजों को जीत का 200 प्रतिशत श्रेय देना चाहता हूँ | उन्होंने हमारे लिए सबकुछ सही किया, सही लाइन और लेंथ में गेंदबाजी की | उनका अनुशासन बहुत ही अच्छा था और यही हमारी जीत का कारण बना |"

परेरा ने मैन ऑफ द मैच सुरंगा लकमल के बारे में कहा कि, “मुझे लगता है कि लकमल ने टेस्ट सीरीज में भी हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और वह उसी प्रदर्शन को वनडे सीरीज में भी आगे ले जा रहे है | वो हमारा सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है |"

परेरा ने धर्मशाला की विकेट को मुश्किल विकेट बताया और ऐसी विकेट पर मिली जीत का पूरा श्रेय उन्होंने गेंदबाजों को दिया | पहले वनडे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रनो पर ही ऑल आउट हो गई | वहीं श्रीलंका के बल्लेबाजों को भी काफी परेशानी हुई, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण, उन्होंने इस लक्ष्य को आसानी से पूरा कर जीत हासिल कर ली | 

परेरा ने कहा कि, "यहाँ की विकेट बहुत ही मुश्किल थी | हमने यहाँ 250-260 रनों की उम्मीद की थी, लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमें समझ आ गया था, कि हमें उन्हें 220 के अंदर ही रोकना होगा |"

साथ परेरा ने बल्लेबाजो के योगदान को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया | हालांकि उनका मानना हैं कि  बल्लेबाजों को काफी समय बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं |

उन्होंने कहा कि, “मैं ये कहना चाहूंगा कि उपुल ने अच्छी शुरूआत की और वह हमारे सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं | हमारे बल्लेबाज पिछले काफी महीनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी और आज हमारे लिए सब कुछ सही हुआ |'

 
 

By Pooja Soni - 11 Dec, 2017

    Share Via