दिल्ली टेस्ट में हुए वायु प्रदूषण विवाद के बाद आईसीसी ले सकती हैं ये बड़ा फैसला

AP

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान   वायु-प्रदूषण से हुई परेशानी के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस मामले को गंभीरता से लिया है |

मैच के दौरान श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों की बुरी हालत पर गंभीरता से विचार करते हुए, अब आईसीसी ने खेलने के हालात से संबंधित नियमों में वायु प्रदूषण को भी शामिल कर लिया हैं | भारतीय बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ियों को मास्क पहनकर मैदान पर फील्डिंग करते हुए देखा गया था | यहाँ तक कि उनके बहुत से खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत भी हुई थी | मैच के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाजों सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे ने उल्टियाँ भी की थी |

यह माहौल न सिर्फ श्रीलनक खिलाड़यों के लिए ख़राब था बल्कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर भी इसका असर देखा गया | मैच के दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भी मास्क पहने हुए देखा गया |

साथ ही मैदान में मोहम्मद शमी की हालत भी सुरंगा जैसी ही नज़र आई | लेकिन अब आईसीसी ने इस मामले को अपनी मेडिकल समिति के पास भेजने का फैसला कर लिया हैं | जिसे संबंधित रिपोर्ट और मैच के दौरान दिल्ली में मौजूद वायु गुणवत्ता के आंकड़े भेजे जायेंगे | 

पीटीआई से बात करते हुए आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया हैं कि, "जिन हालातो में दिल्ली टेस्ट खेला गया | आईसीसी ने उन पर ध्यानपूर्वक विचार करते हुए आग्रह किया है कि मेडिकल समिति इस मुद्दे पर दिशानिर्देश जारी करने पर विचार करे, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति आने पर, उसका निपटारा किया जा सके | फरवरी में आईसीसी की बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा होने की संभावना भी हैं |" 

इसके बाद खेलने की स्तिथियो से जुड़े नियमों में थोड़ा बदलाव किये जा सकते हैं और इसमें वायु प्रदूषण के कारण खिलाड़ियों के स्वास्थ को नुकसान से संबंधित नियम भी शामिल किया जा सकता हैं |

नाम न बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया हैं कि, "आईसीसी की 'प्लेइंग स्थितियों' में, मौसम के लिए एक अलग ही नियम है | चूंकि ऐसी स्तिथी खेल के 140-वर्ष के इतिहास में पहली बार आई हैं, जिसके चलते वायु-प्रदूषण के कारण 26 मिनट के लिए एक टेस्ट मैच को रोका गया | हम सभी जानते हैं कि प्रकृति के हालत बहुत ही अनोखे होते हैं |"  

 
 

By Pooja Soni - 09 Dec, 2017

    Share Via