क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार पारी खेलते हुए बनाया ये रिकॉर्ड

क्रिस गेल | Getty

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में क्रिस गेल ने रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 51 गेंदों में नाबाद 126 रनों की शानदार पारी खेली |

अपनी पारी के दौरान गेल ने 14 छक्के भी लगाए | गेल की इस पारी की बदौलत रंगपुर राइडर्स ने खुलना टाइटंस को 8 विकेट से मात देकर मैच जीत लिया | जिसके बाद खुलना टाइटंस लीग से बाहर हो गई, जबकि रंगपुर राइडर्स अब क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी |

साथ ही गेल T20 मैचों में 800 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं | हर ओवर में गेल ने एक या दो छक्के लगाकर सिर्फ 45 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था | साथ ही गेल का ये T20 में 19वां और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चौथा शतक है | अंत में 16वें ओवर में गेल ने 2 छक्के जड़ कर अपनी टीम को बहुत ही आसान जीत दिलाई | गेल के करियर का ये तीसरा सबसे तेज शतक है |

इंडियन एक्सप्रेस कि रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद गेल ने कहा कि, "अभी भी नया सा महसूस कर रहा हूँ | जीत के साथ बहुत खुश हूँ, जो कि  हमारे लिए एक महत्वपूर्ण गेम था | यह समय है जब आप आगे बढ़ते हो और अंत तक के लिए गति हासिल कर लेते हो | यह गति के बारे हैं, खासकर कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे हो | यह ढाका की एक बहुत अच्छी विकेट है | यहाँ बहुत दबाव था, लेकिन मिथुन के साथ अच्छी साझेदारी हुई | आप हमेशा शीर्ष तीन में किसी ऐसे बालज़ को कहते हैं, जो की देर तक क्रीज़ पर टिका रहे |"

कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने गेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, "गेल इस प्रारूप का राजा है | एक बार जब वह शुरू हो जाता हैं, तो उसे रोकना मुश्किल है | शानदार पारी खेली उन्होंने |"

 
 

By Pooja Soni - 09 Dec, 2017

    Share Via