https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
चंडिका हथुरासिंघा बने श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

चंडिका हथुरासिंघा बने श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

चंडिका हथुरासिंघा | AFP

श्रीलंका क्रिकेट ने भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपने नए हेड कोच की घोषणा कर दी हैं | 

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने हेड कोच के रूप में चंडिका हथुरासिंघा को टीम का नया हेड कोच बनाया हैं |  हथुरासिंघा श्रीलंका टीम के हेड कोच से पहले बांग्लादेश की टीम के कोच थे |  20 दिसंबर से हथुरासिंघा अपना कार्यभार संभालेंगे | इससे यह स्पष्ट हैं की वे भारत के खिलाफ T20 सीरीज से पहले ही टीम के साथ जुड़ जायेंगे | हथुरासिंघा से पहले श्रीलंका के हेड कोच ग्राहम फोर्ड ने जून में अपना पद छोड़ दिया था, जिसके बाद निक पोथास को अंतरिम कोच के रूप में पर टीम का नेतत्व कर रहे थे | 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एसएलसी ने अपने बयान में कहा हैं कि, "पहले श्रीलंका ए टीम (2006-2009) के मुख्य कोच और राष्ट्रीय टीम के शैडो कोच (200 9 -10-2010) के रूप में टीम से जुड़े रहने के बाद हथुरासिंघा को श्रीलंका क्रिकेट में फिर से शामिल किया जा रहा हैं |"
 
एक कोच के रूप में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर हथुरासिंघा का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है | साल 2014 में बांग्लादेश का हेड कोच बनने के बाद से बांग्लादेश की टीम ने ज्यादातर मैचों में जीत हासिल की हैं | वर्तमान में श्रीलंका क्रिकेट टीम की स्तिथि सही नहीं हैं और हर फॉर्मेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा हैं | ऐसे में हथुरासिंघा के कोच बनने के बाद से उनके प्रदर्शन में सुधार होने की संभावना हैं | साथ ही हथुरासिंघा को इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में श्रीलंका को प्रशिक्षित करने की भी उम्मीद हैं |

 

 
 

By Pooja Soni - 09 Dec, 2017

    Share Via