भारत से छिन सकती हैं एशिया कप की मेजबानी

Reuters

साल 2018 में भारत की सरजमीं पर एशिया कप का आयोजन होना है अब असंभव सा लग रहा हैं |

और खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की वजह से बीसीसीआई से इसकी मेजबानी छिन सकती है | पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक विवाद के चलते दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया जा रहा हैं | बोर्ड भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खिलाना चाहता हैं |

ना ही वे विदेशी सरजमीं पर पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलने को राजी है | अगर यही हाल रहा तो, यह माना जा रहा है कि भारत से एशिया कप की मेजबानी छिन सकती है क्योंकि एशिया कप में पाकिस्तान भी खेलेगा और उसके खिलाड़ियों को भारत में आने की मंजूरी नहीं मिलेगी |

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा हैं कि, "हमने पाकिस्तान अंडर-19 टीम को भारत आने नहीं दिया और सीनियर टीम के साथ भी ऐसे ही हालात दिख रहे हैं तो ऐसे में एशिया कप की मेजबानी भारत से छिन सकती है |"

नवंबर 2017 में खेला गया एशिया कप का आयोजन बैंगलोर में होना था, लेकिन भारत सरकार से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने की इजाजत न मिलने के बाद, टूर्नामेंट का आयोजन कुआलालंपुर में किया गया था, जिसे अफगानिस्तान ने जीता था |

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे ये भी कहा हैं कि, "पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलने की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन क्रिकेट के मामलो में हालात कुछ अलग है | क्रिकेट से दोनों देशों के फैंस को बहुत ही ज्यादा ही लगाव है | जब बोर्ड ने सरकार से इस मामले में बात की, तो सरकार से कोई जवाब नहीं मिला | और अब इसके बाद हमें एशियन क्रिकेट काउंसिल को इसके बारे में बात करनी ही होगी |"

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जिसमें 3 वनडे और 3 T20 मैच खेले गए थे |

21 नवंबर को सीओए की एक बैठक में कहा गया था कि, "यह स्पष्ट नहीं है कि भारत सरकार पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के लिए भारत आने की मंजूरी देगा | यदि सर्कार उन्हें अनुमति नहीं देती हैं, तो बीसीसीआई को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को इसके बारे में सूचित करना होगा, ताकि एक वैकल्पिक मेज़बान देश को अंतिम रूप दिया जा सके |"

 
 

By Pooja Soni - 08 Dec, 2017

    Share Via