मोहम्मद शहजाद पर आईसीसी ने लगाया एक साल का बैन

मोहम्मद शहजाद | AFP

अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद पर आईसीसी ने एक साल का बैन लगाया हैं |

मोहम्मद शहजाद को डोपिंग के दोषी पाए जाने के बाद, आईसीसी ने उन पर ये कार्रवाई की है | अपना वजन कम करने के लिए शहजाद ने एक प्रतिबंधित दवाई ली थी, जिसके बाद वो डोप टेस्ट में फेल पाते गए हैं | शहजाद ने आईसीसी के सामने स्वीकार किया हैं, कि उन्होंने वजन कम करने के लिए हाईड्रॉक्सीकट नाम का सप्लीमेंट खाया था |

आईसीसी की वेबसाइट पर गवर्निंग निकाय ने कहा हैं कि, "अनजाने में उन्होंने वज़न घटाने के लिए पहाईड्रॉक्सीकट नाम का सप्लीमेंट खाया था |"

आईसीसी के महाप्रबंधक जॉफ एलार्डिस ने कहा हैं कि, "आज की घोषणा से, उनका ये फैसला अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को एक बार फिर चेताएगा कि वे जो कुछ भी खाते हैं, पीते हैं या उनके शरीर में जो भी जाता हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करता हैं कि, उन्हें इन सब के लिए व्यक्तिगत तौर पर खुद जिम्मेदार रहना पड़ता है कि वे डोपिंग विरोधी नियमो का उल्लंघन कर रहे हैं |"

उन्होंने आगे कहा कि, "किसी भी तरह की सप्लीमेंट लेने से पहले क्रिकेटरों को उसके बारे में सोचना चाहिए कि, ऐसा करने से उन्हें कितने जोखिमों और खतरों का सामना करना पद सकता हैं और उन्हें सप्लीमेंट के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए, ताकि वे सही निर्णय ले सकें |"

17 जनवरी 2017 को दुबई में शहजाद का डोप टेस्ट हुआ था | टेस्ट में पता चला कि उन्होंने क्लेनब्यूटरोल खाया है, जो कि वाडा की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में आता है | इसके बाद शहजाद ने अपनी गलती स्वीकार ली और उन पर 12 महीनों का बैन लगाया गया | हालांकि शहजाद का ये प्रतिबन्ध 17 जनवरी 2017 से ही लागू होगा और अब वो फिर से 17 जनवरी 2018 से क्रिकेट खेल पाएंगे |

अफगानिस्तान की टीम में लेग स्पिनर राशिद खान के अलावा बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी पूरी दुनिया में अपने खेल के लिए जाने जाते हैं | शहजाद ने अभी तक 59 वनडे और 57 T20 मैच खेले हैं | शहजाद ने वनडे में 33.98 की औसत से 4 शतक और 9 अर्धशतकों लगते हुए कुल 1937 रन बनाये हैं | वही उन्होंने T20 में 31.54 की औसत से 11 अर्धशतक और 1 लगते हुए 1703 रन बनाये हैं |

 

 
 

By Pooja Soni - 08 Dec, 2017

    Share Via