इन पांच खिलाड़ियों के न खेलने से कही कम न हो जाये आईपीएल-11 का रोमांच!

आईपीएल के 11वें संस्करण का खुमार जिसका दुनियाभर के लोगो को बेसब्री से इंतज़ार था जल्द ही छाने वाला है| ऑक्शन के बाद इस बार आईपीएल में कई बड़े बदलाव हुए है| इस बार कई नए खिलाड़ियों को आईपीएल में अपना हुनर दिखाने का जहा मौका मिलेगा वही कुछ ऐसे भी बेहतरीन क्रिकेटर है जिन्हें इस बार अपना जलवा आईपीएल में दिखाने का मौका नहीं मिलेगा| हम आपको पांच ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे है, जों किन्ही वजह (बैन, चोट और ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने) से इस बार आईपीएल से दूर रहेंगे|

  1. स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलिया टीम के इस क्रिकेटर को आईपीएल के इस संस्करण में राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था और अपना कप्तान चुना था| लेकिन आईपीएल शुरू होने के एक हफ्ते पहले ही स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उनपर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया| इस पूरे मामले के बाद राजस्थान रॉयल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों ने भी बीसीसीआई के आदेश अनुसार स्मिथ को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है| स्मिथ ने आईपीएल के अब तक के करियर में 69 मैचों में 131.71 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 1703 रन बनाये है| इस बार आईपीएल में उनके प्रशंसको को उनके बेहतरीन स्ट्रोक्स देखने का मौका नहीं मिलेगा|

  1. डेविड वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के सफलतम कप्तान डेविड वार्नर जिन्हें इस बार आईपीएल ऑक्शन में हैदरबाद ने रिटेन किया था, बॉल टेम्परिंग मसले में एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक साल के लिए वार्नर को बैन किया वही बीसीसीआई ने भी उन्हें आईपीएल खेलने से रोक दिया जिसके बाद डेविड वार्नर भी इस बार के आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे| 2017 आईपीएल में डेविड वार्नर ने सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा भी जमाया था| इस बार उनके फैन्स के लिए यह बड़ी दुखद खबर है के वो इस बार डेविड वार्नर को आईपीएल में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे| डेविड वार्नर ने आईपीएल में 114 मैचों में 142.14 के स्ट्राइक रेट से 4014 रन बनाये है|

  1.  मार्टिन गुप्टिल

टी-20 क्रिकेट कि जब भी बात होती है तो इस खिलाड़ी की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता| मार्टिन गुप्टिल टी-20 क्रिकेट में एक अलग ही पहचान रखते है| लेकिन इस बार वह आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी को आकर्षित नहीं कर सके और किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई| आईपीएल के अब तक के करियर में मार्टिन गुप्टिल ने ज्यादा मैच नहीं खेले है, शायद यह भी एक कारण रहा कि किसी फ्रेंचाइजी ने गुप्टिल को खरीदना सही नहीं समझा| गुप्टिल ने आईपीएल में अब तक 10 मैचों में 132.17 की स्ट्राइक रेट से 189 रन ही बनाये है|

  1. इरफ़ान पठान

कभी भारतीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट जगत में एक आल-राउंडर के तौर पर अलग पहचान बनाने वाले इरफ़ान पठान को इस बार आईपीएल के 11वें संस्करण में किसी फ्रेंचाइजी ने  अपने टीम में जगह नहीं दी| इरफ़ान पठान ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी से काफी लोगों को प्रभावित किया था पर इस बार वह किसी टीम के मालिक पर ख़ास छाप नहीं छोड़ पाए| उनके फैन्स को इस बार उन्हें आईपीएल में नहीं देख पाएंगे| आईपीएल में इरफ़ान पठान ने अब तक 103 मुकाबलों में 120.4 के स्ट्राइक रेट से 1139 रन बनाये है| वही गेंदबाजी में भी पठान ने 33.11 की औसत से 80 विकेट हासिल किये है|

  1. कैगिसो रबाड़ा

सबसे बड़ा झटका दिल्ली डेयरडेविल्स को तब लगा जब दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज़ और नंबर एक टेस्ट रैंकिंग गेंदबाज़ कैगिसो रबाड़ा जिन्हें दिल्ली ने राईट टू मैच के तहत 4.2 करोड़ में खरीदा था अपनी पीठ में इंजरी कि वजह से आईपीएल 11 से बाहर हो गए| आपको बता दे कि यह इंजरी उन्हें जोहेनेस्बर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हुई| रबाड़ा के बाहर होने से दिल्ली डेयरडेविल्स का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है| कैगिसो रबाड़ा की घातक गेंदबाजी को दिल्ली के फैन्स काफी याद करेंगे|

 

 
 

By Akshit vedyan - 06 Apr, 2018

    Share Via