IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया, विवादों से घिरे अश्विन

आईपीएल का चौथा मुकाबला 25 मार्च का रात सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया| मैच में पंजाब की टीम की टीम ने 14 रनों से जीत हासिल की, साथ ही जयपुर में अपना पहला आईपीएल मुकाबला भी जीता|

पंजाब की और से पारी की शुरुआत करते हुए क्रिस गेल ने ने विस्फोटक पारी खेली जिसकी बदौलत पंजाब की टीम पहली पारी में 184/4 का स्कोर बना सकी| मैच में क्रिस गेल ने 47 गेंदों का सामना किया और 79 रन बनाए| गेल के साथ ही युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने भी 29 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली|

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को कप्तान अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दी| रहाणे ने मैच में 27 रनों की पारी खेली जबकि जोस बटलर 69 रन बनाकर आउट हुए| मैच में बटलर का आउट होने भी बेहद विवादस्पद रहा जहाँ अश्विन ने उनको मांकड़ आउट किया|

दरअसल जब अश्विन के ओवर में संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरी और खड़े जोस बटलर गेंद डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए| मौके का फायदा उठाकर अश्विन ने बिना गेंद डाले ही उनको रनआउट कर दिया| बाद में तीसरे अंपायर द्वारा भी इसे आउट करार दिया गया| अश्विन का ऐसा करना बेहद ही विवादास्पद रहा और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसकी निंदा की| हालाँकि ये सभी क्रिकेट के नियमों के अन्दर आता है|

बटलर जब आउट हुए तो वो 43 गेंदों में 69 रन बना चूके थे और लग रहा था की राजस्थान आसानी से ये मैच जीत जाएगा, लेकिन बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान की पूरी टीम बिखर गयी, हालाँकि संजू सैमसन (30) ने कुछ हद तक अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन स्टीव स्मिथ (20) के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम सिर्फ 170/9 का स्कोर ही बना सकी|

 
 

By Raj Kumar - 26 Mar, 2019

    Share Via