IPL 2019: धोनी के इस निर्णय ने CSK को 7 विकेट से जिताया पहला मैच

चेन्नई सुपर किंग्स | IANS

आईपीएल का पहला मुकाबला 23 मार्च की शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया| हालाँकि ये मुकाबला दर्शकों की उम्मीदों पर बिलकुल भी खरा नहीं उतरा क्योकि इस मैच में स्कोर बेहद ही कम रहा| मैच में कुल 34.5 ओवर बल्लेबाजी हुई और उसके बाद भी सिर्फ 141 रन ही बने| मैच में कुल 13 विकेट गिरे जिनमे से 10 सिर्फ स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किये|

मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया| शायद महेंद्र सिंह धोनी ने पिच को भांप लिया था और यही कारण था की धोनी ने इस बार तीन मुख्य स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया था| मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 70 रन बनाए| पार्थिव पटेल को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका|

पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए| चेन्नई के स्पिन गेंदबाजों ने इस दौरान कुल 8 विकेट झटके| हरभजन सिंह, इमरान ताहिर को 3-3 विकेट मिले जबकि रविन्द्र जडेजा को 2 विकेट मिले| ड्वेन ब्रावो ने अपनी एकमात्र गेंद पर प्रथिव पटेल को आउट किया|

छोटे लक्ष्य का पीछे करने उतरी चेन्नई के लिए भी इस मैदान पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी| टीम के मुख्य बल्लेबाज 10 गेंद खेलने के बाद 0 रन पर ही आउट हो गए| बाद में अंबाती रायडू (28), सुरेश रैना (21), केदार जाधव (19*) और रविन्द्र जडेजा (6*) की पारियों की बदौलत 17.4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई| बैंगलोर की और से युजवेंद्र चहल, मोईन अली और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटका|

मैच के बाद हरभजन सिंह को उनके 4-0-20-3 के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया| हालाँकि मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने विकेट के इतना धीमा होने पर अपनी नाराजगी जताई और कहा की इस तरह के विकेट की उम्मीद हमें बिलकुल भी नहीं थी|

 
 

By Raj Kumar - 24 Mar, 2019

    Share Via