IPL 2019: विश्वकप में खुद को फिट रखने के लिए आईपीएल के कुछ मैच छोड़ सकते है विराट कोहली

विराट कोहली | Getty

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को हुई अपनी एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा की वो आगामी विश्वकप में में खुद को स्वस्थ और ताजा रखने के लिए आईपीएल के कुछ मैच छोड़ सकते है। साथ ही उन्होंने विश्वकप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी उनका कार्यभार संभालने की हिदायत दी।

कोहली ने कहा जब सब उनसे पूछा गया कि क्या वो आईपीएल में कार्यभार को संभालने के लिए एक या दो मैचों से आराम ले सकते है? उन्होंने कहा "हां.. इसकी सम्भावना बहुत ज्यादा है। क्यों नहीं?" "ये एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। ये खिलाड़ियों के ऊपर है की वो किसी भी निगल या अन्य चोट की जानकारी जल्द से जल्द जुड़े हुए व्यक्तियों को दे और योजना के अनुसार काम करे।"

उन्होंने कहा कि "हमने खिलाड़ियों को कहा है की किसी भी दिन उन्हें कैसा लग रहा है उसका पूरा ध्यान रखे और जरुरत पड़ने पर उसकी जानकारी फिजियो को दे। अगर उसने कहा है वो नहीं खेलना चाहता, तो उन्हें(फ्रेंचाइजी) इस निर्णय को मानना होगा।"

जब कोहली से पूछा गया की अगर खिलाड़ियों के अधिक कार्यभार ने आईपीएल को प्रभावित किया तो कोहली ने कहा की ये सब खिलाड़ियों पर निर्भर करता है की इस दौरान कैसे संतुलन बनाते है।

फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली 23 मार्च को सुपर किंग्स के साथ होने वाले आईपीएल के पहले मुकाबले की तैयारी कर रहे है। मुकाबले के लिए टीम चेन्नई पहुँच चूकी है और मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

 
 

By Raj Kumar - 23 Mar, 2019

    Share Via