CSK एक फ्रेंचाइजी की तरह काम नहीं करती, यह एक परिवार है- महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स

तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और इसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री 20 मार्च को रिलीज़ हो रही है| इस सीरीज में दिखाया गया है की किस तरह चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल से दो साल तक बाहर रही और फिर साल 2018 में वापसी के साथ ही आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती|

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था जब पता चला था कि टीम के कुछ खिलाड़ी और उनका स्टाफ मैच फिक्सिंग के मामले में शामिल है| रिलीज़ के एक दिन पहले बाणिज्य एशिया के संस्थापक दीपक ढार ने बताया की कैसे ये पिछले कुछ समय की सबसे शानदार वापसी की कहानी है|

मीडीयान्यूजफाॅरयू के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान इन्होने कहा "ये कहानी पूरी तरह से माही से जुड़ी हुई है लगभग एक साल पहले यानी पिछले साल के आईपीएल से कुछ समय पहले धोनी और और पूरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी की तैयारी कर रही थी"

"धोनी और मैं काफी बार मिले, मुझे पता था की वो इस कहानी के साथ कुछ करना चाहता है लेकिन ये सामान्य है की उसे मनोरंजन की दुनिया का इतना ज्ञान नहीं था। यहाँ में इसमें शामिल हुआ और मुझे भी इसमें काफी दिलचस्पी थी क्योकि ये कहानी क्रिकेट से जुड़ी थी और वर्तमान की सबसे बेहतरीन वापसी की कहानियों में से एक थी।"

ढार ने ये भी बताया की धोनी अपनी कहानी बताने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक थे और वो अपनी कहानी से बताना चाहते थे की ये फ्रेंचाइज एक परिवार की तरह काम करती है और इसके बारे में उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री में भी बताया है|

"धोनी अपनी ईमानदारी को काफी गंभीरता से लेते है। वो अपनी कहानी बताने के लिए काफी उत्सुक थे। उनकी इस चीज को लेकर जिद थी की वो वापसी करना चाहते है। उनके लिए चेन्नई या पीली जर्सी उनके शरीर के हिस्से के समान थी जिसमे वो विश्ववास रखते थे। "

 

 
 

By Raj Kumar - 20 Mar, 2019

    Share Via