IND v WI 2019 : पहले टी-20 में बने 10 अद्भुत रिकॉर्ड, भारतीय टीम ने रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, विराट कोहली ने भी तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड।

विराट कोहली | AFP

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। मैच में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ, और वेस्टइंडीज ने पहली पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 207/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

हालाँकि भारतीय टीम ने भी अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत इसी अंदाज में की और पारी के दौरान लगभग 10 का रनरेट बनाए रखा। कप्तान कोहली ने मैच में 50 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और इसमें उनका साथ केएल राहुल ने दिया जिन्होंने 40 गेंदों में 62 रन बनाए। भारत ने इस मैच को 18.4 ओवर में 209 रन बनाकर 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

हाई स्कोरिंग मुकाबला होने के चलते इस मैच में कई विशाल और अहम रिकॉर्ड भी बने और भारतीय टीम ने भी इतिहास रच दिया। तो चलिए एक नजर इस मैच में बने सभी आंकड़ो की और डाल लेते है।

1. टी-20 क्रिकेट में ये भारतीय टीम की सबसे बड़ी सफल रन चेज रही है। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।

2. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की टी-20 में ये लगातार सातवीं जीत थी।

3. भारतीय टीम द्वारा 14वीं बार टी-20 क्रिकेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया गया। सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनाने के मामले में भारतीय टीम पहले स्थान पर है।

4. इस मैच में 94 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उच्चतम स्कोर है।

5. विराट कोहली ने इस मैच में 23वां टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। टी-20 क्रिकेट में ये किसी भी अन्य खिलाड़ी से अधिक है।

6. इस मैच के साथ ही विराट कोहली के टी-20 क्रिकेट में 2544 रन हो गए है। टी-20 में 2500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले वे रोहित शर्मा के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी है।

7. विराट कोहली को इस मैच में अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अब उनके नाम 12 मैन ऑफ द मैच हो गए है जो किसी भी अन्य खिलाड़ी से अधिक है।

8. केएल राहुल ने इस मैच में 62 रनों की पारी के साथ टी-20 में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने अपने एक हजार रन सिर्फ 29 पारियों में बनाए और ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने।

9. इस मैच में दो विकेट हासिल करने वाले युजवेंद्र चहल के अब टी-20 में 52 विकेट हो गए है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

10. इस मैच सिर्फ 22 गेंदों में 60 रन लुटाकर केसरिक विलियम्स वेस्टइंडीज के टी-20 इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बने।

 
 

By Raj Kumar - 07 Dec, 2019

    Share Via