IND v WI 2019 : हैदराबाद द्वारा पहले टी-20 की मेजबानी पर बोले मोहम्मद अजहरुद्दीन, कहा - 'हमने बहुत मेहनत की है'

टी-20 सीरीज के लिए अभ्यास करते भारतीय टीम के खिलाड़ी | Getty

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी-20 के बारे में बात करते हुए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गुरूवार को बताया की उन्होंने इस मैच के लिए बहुत मेहनत की है और सभी से यहाँ आकर मैच देखने की गुजारिश की है।

"हमने इस मैच के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे लगता है की ये एक सफल मैच होगा," अजहरुद्दीन ने संवादाताओं से कहा।

"में सभी से ये गुजारिश करता हूँ की वो आये और मैच का आनंद ले। अपने क्रिकेट के दिनों के दौरान, मुझे इस बात से बहुत ख़ुशी होती थी जब दर्शक मैच का आनंद लेते थे," उन्होंने आगे कहा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच पहले 6 दिसम्बर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाने वाला था। हालाँकि, बाद में इसकी जगह बदलकर इसे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में स्थानांतरित कर दिया गया।

"हमारा मैच पहले 11 दिसम्बर को था, लेकिन मुंबई में हुई समस्या के चलते, वो उन्हें उस दिन सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवा सकते थे। तो हमने इसकी जिम्मेदारी उठाई और हमने सभी लोगो को सुरक्षा देने की पूरी कोशिश की है," अजहरुद्दीन ने कहा।

अजहरुद्दीन, जिन्हें हाल ही में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है, ने कहा की वो हर दिन कुछ नया सीख रहे है।

"में अभी भी सीख रहा हूँ। मुझे अभी सिर्फ दो महीने हुए है। जैसे-जैसे मेरा कार्यकाल आगे बढेगा, में और भी सीखता रहूँगा। मेरे लिए हर दिन एक सीखने का मौका है।"

 
 

By Raj Kumar - 06 Dec, 2019

    Share Via