IND v WI 2019: सिर्फ एक छक्का और रोहित शर्मा बन जायेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय

रोहित शर्मा | Getty

भारत के जुझारू सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, जिन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बनने से सिर्फ एक छक्का दूर है।

अगर रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज के साथ आगामी सीरीज के पहले टी-20 में हासिल कर लेते है, जो हैदराबाद में शुक्रवार शाम खेला जाएगा, तो वो शाहिद अफरीदी (476 छक्के) और क्रिस गेल (534 छक्के) के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जायेंगे।

रोहित शर्मा, एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है। हालाँकि उनका टेस्ट करियर उन्ही ऊँचाइयों को हासिल नहीं कर पाया है लेकिन पिछले कुछ समय में उनके द्वारा ओपनिंग करवाने का निर्णय अच्छा साबित हुआ है।

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ओपनर के तौर पर शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने इस सीरीज की सिर्फ चार पारियों में 529 रन बनाए थे, जिसमे उनका पहला दोहरा शतक भी शामिल था। इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज में 19 छक्के लगाकर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

रोहित अब हमें 6 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में खेलते नजर आयेंगे। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज के बाद एक तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जायेगी।

 
 

By Raj Kumar - 05 Dec, 2019

    Share Via