विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने रोहित शर्मा को बताया भारतीय टीम का नया सहवाग

रोहित शर्मा | Gettyभारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने रविवार को रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा की भारत को अब एक स्थापित ओपनर मिल गया है|

उनका ये बयान विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद आया था जिसमे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से मात दी थी। रोहित ने मैच में असाधारण प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 176 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 126 रन बनाए। इसके साथ, वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने।

"रोहित एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। हर कोई उनके पास मौजूद प्रतिभा के बारे में जानता है। वह एकदिवसीय प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने सभी को दिखाया कि वह एक महान टेस्ट खिलाड़ी भी हो सकते हैं," राजकुमार शर्मा ने कहा|

"भारत को अब एक स्थापित सलामी बल्लेबाज मिल गया है। जब भी टीम को उसकी आवश्यकता हो, वह इसमें तेजी ला सकता है। मुझे लगता है कि टीम को एक और सहवाग मिल गया है। उन्होंने विश्व कप में पांच शतक लगाए और उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह अर्जित की," टेस्ट के पांचवे दिन राजकुमार शर्मा ने कहा

भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर आजमाने का फैसला किया था| इसका मुख्य कारण था केएल राहुल का फॉर्म में न होना और पृथ्वी शॉ का प्रतिबंधित होना| रोहित शर्मा ने भी चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया है|

 
 

By Raj Kumar - 09 Oct, 2019

    Share Via