https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
IND v SA 2019 : टेस्ट सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे ये 5 खिलाड़ी

IND v SA 2019 : टेस्ट सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे ये 5 खिलाड़ी

विराट कोहली | Getty

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत विशाखापट्टनम में हो चुकी है जहाँ भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत शुरुआत की है|

ये साउथ अफ्रीका की पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली टेस्ट सीरीज है जबकि भारत पहले ही वेस्टइंडीज के साथ एक टेस्ट सीरीज खेल चुका है जिसमे उन्होंने 2-0 से जीत दर्ज की थी|

इस सीरीज के साथ भारत अपने घरेलु सीजन की शुरुआत कर रहा है, वहीँ दूसरी और फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका को विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा|

ऐसे में इस सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करना चाहेंगे|

5. फाफ डू प्लेसिस

फाफ डू प्लेसिस | Getty

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के लिए विश्वकप 2019 कप्तानी के लिहाज से बेहद ही बुरा गुजरा था| यहाँ उन्होंने 9 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते थे और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे| इसके बाद टीम प्रबंधन ने एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी क्विंटन डी कॉक को थमा दी और टी20 में भारत के खिलाफ तो फाफ को जगह भी नहीं मिली|

ऐसे में फाफ पुरानी चीजों को भुलाकर एक नयी शुरुआत पर ध्यान देंगे और इस सीरीज में अच्छी कप्तानी का परिचय देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टीम को पॉइंट दिलाना चाहेंगे|

4. रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा | Getty

रिद्धिमान साहा को लम्बे समय बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है| इससे पहले टीम प्रबंधन लगातार ऋषभ पंत को मौका दे रहा था| साहा 2018 में साउथ अफ्रीका के दौरे के दौरान ही चोटिल हो गए थे जिसके लम्बे समय बाद वो टीम में वापस तो आये लेकिन एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर क्योकि टीम प्रबंधन का पूरा ध्यान ऋषभ पंत और उन्हें मौके देने पर था| हालाँकि लगातार कई सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद आखिरकार टीम ने ऋषभ को बाहर रखकर साहा को मौका देने का तय किया| ऐसे में साहा के लिए ये मौका होगा खुद को साबित करने का की टेस्ट में वही टीम के लिए बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज है|

3. उमेश यादव

उमेश यादव | Gettyकुछ सालों पहले तक उमेश यादव भारतीय टेस्ट टीम का निरंतर हिस्सा थे लेकिन मोहम्मद शमी की वापसी के साथ ही टेस्ट टीम में उनके रास्ते भी बंद होने लगे| वर्तमान में भारत अधिकतर समय इशांत, शमी और बुमराह के साथ ही मैच में उतरना पसंद करता है| हालाँकि इस सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए और उनकी जगह विकल्प के तौर पर उमेश यादव को टीम में मौका दिया गया है| हालाँकि उन्हें पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला लेकिन ये सीरीज उनके पास मौका होगी खुदको साबित करके टीम में अपनी जगह पक्की करने की|

2. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा | Gettyएक लम्बे समय बाद चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को टेस्ट में भी ओपनिंग करवाने का फैसला लिया है| हालाँकि ये फैसला चयनकर्ताओं की मजबूरी को भी दर्शाता है क्योकि पृथ्वी शॉ इस समय प्रतिबंधित है जबकि केएल राहुल का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है|

रोहित शर्मा ने भी इस चीज का बखूबी फायदा उठाते हुए पहले टेस्ट की पहली ही पारी में शतक जड़ दिया है| रोहित ने इस मैच में 176 रनों की पारी खेलकर खुदको एक अच्छी शुरुआत दी है| हालाँकि रोहित को खुदको साबित करने के लिए देश के साथ ही विदेश में भी रन बनाने होंगे|

1. विराट कोहली

विराट कोहली | Gettyपिछले लगभग एक साल से भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज थे| लेकिन हाल ही में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और एशेज के सिर्फ 7 मैचों में 774 रन जड़ दिए और टेस्ट में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया| ऐसे में कोहली अब रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए है| स्मिथ पर प्रतिबन्ध लगने से पहले भी टेस्ट रैंकिंग का लगभग यही हाल था जहाँ स्मिथ पहले और कोहली दूसरे स्थान पर थे| ऐसे में विराट कोहली के पास मौका होगा अच्छा प्रदर्शन करके एक बार फिर से अपना नंबर एक स्थान वापस पाने और खुद को एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित करने का|

 
 

By Raj Kumar - 03 Oct, 2019

    Share Via