IND v SA 2019: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के साथ भारत को टी20 विश्वकप की तैयारी भी शुरू करनी होगी: श्रीकांत

भारतीय क्रिकेट टीम | GETTY15 सितम्बर से धर्मशाला में शुरू हो रही भारत की साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज बहुत से लोगो के लिए सामान्य है लेकिन क्रिस श्रीकांत के लिए नहीं। चयनकर्ताओं के पूर्व अध्यक्ष का मानना ​​है का मानना है की भारतीय टीम को 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

"अब जब टी20 विश्वकप सिर्फ एक वर्ष दूर है, साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 सीरीज इसी का अभ्यास होगी। में उनके खिलाफ होने वाली इस सीरीज पर काफी गौर कर रहा हूँ और उम्मीद कर रहा हु की ये अच्छी होगी और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे," 59 वर्षीय भारत के पूर्व कप्तान आर श्रीकांत ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा।

इस कार्यक्रम में श्रीकांत ने पैट्रिक राजकुमार - भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कोच, को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया। राजकुमार के कोचिंग के दौरान भारत की ब्लाइंड टीम ने दो टी20 वर्ल्ड टाइटल, एक वनडे विश्वकप और एक एशिया कप भी जीता है।

जहाँ इस समय अधिकतर चर्चा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की ओपनिंग को लेकर चल रही है क्योकि केएल राहुल का पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन रहा है, श्रीकांत ने इस पर कोई भी टिपण्णी करने से मना कर दिया। "इस समय पर में किसी भी कॉम्बिनेशन पर कोई टिपण्णी नहीं कर सकता।"

 
 

By Raj Kumar - 12 Sep, 2019

    Share Via