विदर्भ की लगातार दूसरी रणजी ट्रॉफी जीत के बाद उमेश यादव ने कहा ये

विदर्भ टीम | PTI

गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र पर 78 रनो से जीत हासिल करते हुए विदर्भ लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतने वाली छठी टीम बन गई हैं| पिछले साल भी विदर्भ ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम को मात देते हुए खिताब हासिल जीता था|

गुरुवार को फाइनल मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन विदर्भ को लगातार अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए 5 विकेट की जरूरत थी| जिसके चलते चौथे दिन का खेल खत्म होते तक सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 58 रनो पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी| मुकाबले के अंतिम दिन एक बार फिर से गेंदबाज अदित्य सरवटे ने अपना जलवा बिखेरते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विदर्भ के कोच चंद्रकांत पंडित ने मैच के बाद कहा कि, "सभी ने सोचा था कि जब हमने पिछले साल जीत हासिल कि थी और हम खिताब बरकरार रखने के लिए दबाव में थे, तो यहाँ अनायास सफलता थी| लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ प्रक्रिया पर था, हमने कभी भी इसकी प्रतिष्ठा पर ध्यान नहीं दिया|"

भारतीय स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी की विफलता ने सौराष्ट्र को बहुत ही बुरी तरह प्रभावित किया, लेकिन वसीम जाफर के खराब योगदान ने विदर्भ को बिलकुल भी प्रभावित नहीं किया|

वही विदर्भ के तेज़ गेंदबाज उमेश यादव का कहना हैं कि, "लोग नहीं जानते थे कि विदर्भ किस स्तिथि में हैं, लेकिन अब आगे से यह मामला नहीं होगा| यह विदर्भ के लिए बहुत ही बड़ी बात हैं| टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया|"

वही अनुभवी जाफर ने कहा हैं कि, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 10 फाइनल (मुंबई के साथ आठ) खेलने के बाद विदर्भ के साथ दो खिताब जीतूंगा|"

 
 

By Pooja Soni - 07 Feb, 2019

    Share Via