CWC 2019: आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ विश्वकप टीम में नहीं है धोनी और विराट, रोहित और बुमराह को मिली जगह

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह | GETTY

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को विश्वकप में प्रदर्शन के आधार पर टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चुनाव किया| हालाँकि भारतीय फैंस के लिए ये थोड़ा निराशाजनक था क्योंकि भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है|

भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है जो ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है| टीम का कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है जिन्होंने न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को विकेटकीपर चुना गया है|

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उन्होंने 10 पारियों में 648 रन बनाए थे| उन्होंने भारत को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया| रोहित के साथ ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के जैसन रॉय को शामिल किया होगा जिन्होंने इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 443 रन बनाए है|

विजेता टीम इंग्लैंड से जैसन रॉय के साथ ही जो रूट को भी नंबर 4 के लिए शामिल किया गया| रूट ने इस टूर्नामेंट में 556 रन बनाए है| इसके साथ ही फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने बेन स्टोक्स भी टीम में शामिल है| गेंदबाजी के लिए टीम में सिर्फ तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है जिनमे मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, लोकी फर्ग्युसन और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है|

आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट:

रोहित शर्मा, जैसन रॉय, केन विलियमसन, जो रूट, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, लोकी फर्ग्युसन, जसप्रीत बुमराह, (12वें खिलाड़ी: ट्रेंट बोल्ट)|

 
 

By Raj Kumar - 16 Jul, 2019

    Share Via