https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
CWC 2019: हार से निराश जिमी नीशम ने बच्चों को दी ये सलाह

CWC 2019: हार से निराश जिमी नीशम ने बच्चों को दी ये सलाह

जिमी नीशम | GETTY

लॉर्ड्स में खेले गए विश्वकप 2019 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक था| साँसे थमा देने वाले इस मैच में पहले तो मैच टाई हुआ लेकिन इसके बाद करवाया गया सुपर ओवर भी टाई हो गया| हालाँकि विजेता को ICC के अन्य नियम के द्वारा चुन लिया गया जिसके अनुसार अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता चुना जाता है और इस तरह इंग्लैंड इस विश्वकप की विजेता बनी|

हालाँकि इस दौरान दुनियाभर के क्रिकेट फैंस न्यूजीलैंड के हार से नाखुश नजर आये क्योकि अगर खेल के प्रयासों पर नजर डाली जाए तो न्यूजीलैंड ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया था इंग्लैंड से| ऐसे में टीम के कप्तान के साथ ही अन्य खिलाड़ी भी भी बेहद निराश थे और बेन स्टोक्स पर किये उस ओवर थ्रो को तो कौन भुला सकता है जिसने मैच का पासा ही पलट दिया|

इसी हार से निराश और दुखी टीम के दिग्गज आलराउंडर जेम्स नीशम ने एक ट्वीट करते हुए बच्चों को सलाह दी की वो चाहे कुछ भी करे लेकिन खेल को अपने करियर के तौर पर न चुने| "बच्चों, खेल को मत चुनना, बेकरी करना या फिर कुछ और। मोटापे के साथ 60 की उम्र में ख़ुशी-ख़ुशी मरना।" नीशम ने अपने ट्वीट में लिखा|

नीशम का ये ट्वीट दिखाता है की टीम के खिलाड़ी हार से कितने निराश है| न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक कोई विश्वकप नहीं जीता और विश्वकप के इतने नज्दीप पहुंचकर भी उसे न उठा पाना किसीको भी निराश कर सकता है|

 
 

By Raj Kumar - 15 Jul, 2019

    Share Via