CWC 2019: टिकटें न मिलने के चलते विश्वकप के फाइनल तक इंग्लैंड में ही रुकेगी भारतीय टीम

विराट कोहली | AP

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 18 रनों से मिली हार के साथ ही भारतीय टीम का 14 जुलाई को लॉर्ड्स में वर्ल्डकप की ट्रॉफी उठाने का सपना भी टूट गया है, और इस बात को भूलना आसान नहीं होगा क्योकि टीम के अधिकांश खिलाड़ी विश्वकप के पूरा होने तक इंग्लैंड में ही रुकेंगे|

भारतीय खिलाड़ियों की जगह अलग हो सकती है लेकिन उन्हें कुछ और दिनों के लिए साथ रहना होगा क्योकि टीम प्रबंधन उनके लिए इतनी जल्दी वापसी की टिकट का इंतजाम नहीं कर पाया है|

भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार किसी आश्चर्य से कम नहीं थी क्योकि फैंस और क्रिकेट समीक्षक तो इसे एक तरफ़ा मैच मान रहे थे जिसमे भारत आसानी से जीतकर 14 जुलाई को विश्वकप का फाइनल खेलता नजर आ रहा था|

टिकटों को लेकर बनी हुई इस स्थिति को देखकर तो लगता है की टीम भी इतनी जल्दी अपने वापसी को लेकर तय नहीं थी| अगर इन सब को पीछे छोड़े तो भारत का अगला दौरा अब वेस्टइंडीज का होगा और खिलाड़ी इस छोटे से ब्रेक में अपनी छुटियाँ बिताएंगे|

"अधिकतर खिलाड़ी 14 जुलाई तक मेनचेस्टर में ही रुकेंगे और यहीं से वापस लौटेंगे। कल हमारे लिए टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद टिकट बुक करवाई जा रही है।" बीसीसीआई के एक आधिकारिक सदस्य ने मीडिया से कहा|

 
 

By Raj Kumar - 12 Jul, 2019

    Share Via