CWC 2019: आज इतने बजे से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला, जानिये बारिश हुई तो क्या होगा परिणाम

भारतीय टीम | GETTY

विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में शुरू हुआ लेकिन ये मुकाबला उस दिन समाप्त न हो सका| मैच में बारिश ने खलल डाला और उस दिन का ये मुकाबला रद्द कर दिया गया|

अब बचा हुआ मुकाबला दोनों टीमें उसी मैदान पर आज शाम 3 बजे से खेलेगी| ये मैच वहीं से शुरू होगा जहाँ छोड़ा गया था, मतलब की मैच में पहले न्यूजीलैंड अपने बचे हुए 3.5 ओवर खेलेगी और फिर भारतीय टीम की पारी शुरू होगी|

9 जुलाई को बरसात आने से पहले तक न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 211-5 का स्कोर बना लिया था| न्यूजीलैंड की और से कप्तान केन विलियमसन ने 67 रनों की महत्वपूर्ण अर्द्धशतकीय पारी खेली जबकि रॉस टेलर 67 और टॉम लाथम 3 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर है|

अब बड़ा सवाल ये है की अगर फिर से बरसात हुई तो विश्वकप के इस सेमीफाइनल मुकाबले के परिणाम का क्या होगा और कौनसी टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी| इस समय मेनचेस्टर के मौसम पर नजर डाले तो बारिश के आसार अभी भी बने हुए है| ऐसे में अगर बारिश आने पर DLS मेथड का सहारा लिया जाता है तो भारत को कुछ इस प्रकार का लक्ष्य मिलेगा|

ओवर        टारगेट

46 ओवर - 237 रन

40 ओवर - 223 रन

35 ओवर - 209 रन

30 ओवर - 192 रन

25 ओवर - 172 रन

20 ओवर - 148 रन

इसी के साथ यदि ये मुकाबला रद्द होता है तो ICC के अनुसार क्योंकि भारत लीग स्टेज मुकाबलों की पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड से आगे था तो वो भारतीय टीम बिना खेले ही फाइनल तक पहुँच जायेगी| यहाँ उनका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा|

 

 
 

By Raj Kumar - 10 Jul, 2019

    Share Via