CWC 2019 : भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान राजनीतिक विरोध करने वाले फैंस को ओल्ड ट्रैफर्ड से किया गया बाहर

ओल्ड ट्रैफर्ड में ओल्ड ट्रैफर्ड करते फैंस | AP

राजनीतिक विरोध बढ़ने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले विश्वकप के सेमीफाइनल मैच के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड से मंगलवार को कई दर्शकों को गिरफ्तार कर लिया गया|

ये फैंस स्पष्ट रूप से सिख अलगाववादी थे, जिन्होंने टी-शर्ट पहनी थी और भारत से बाहर की जाने वाली स्वतंत्र मातृभूमि पर जनमत संग्रह की मांग करने वाले बैनर लगाए पकडे हुए थे|

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार ग्राउंड के एक पुलिसकर्मी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया हैं कि, "ग्राउंड सिक्योरिटी स्टैंड में गई और बिना किसी प्रतिरोध के प्रशंसकों को स्टेडियम से बाहर निकाला और तुरंत ही उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया|"

उन्होंने बताया कि, "चार सिख लोग थे जो कुछ राजनीतिक संदेश के साथ टी-शर्ट पहने हुए थे और जबकि इन सब की स्टेडियम में अनुमति नहीं है|" प्रवासी सिख अलगाववादी, जो भारत के उत्तरी पंजाब राज्य में खालिस्तान की मातृभूमि बनाना चाहते हैं, अपने इस मुद्दे को बढ़ावा देने के लिए इंग्लैंड में रैलियां भी कर रहे हैं|

विश्वकप मैचों के दौरान अन्य राजनीतिक विरोधों को भी देखा गया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हर बार डोरी बनाये रखने का फैसला किया| शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ भारत के मुकाबले के दौरान भी हेडिंग्ले में "जस्टिस फॉर कश्मीर" और "भारत नरसंहार बंद करे और कश्मीर को मुक्त करो"  वाले बैनर आसमान में उड़ाए गए थे|

 
 

By Pooja Soni - 10 Jul, 2019

    Share Via