CWC 2019: क्या मशरफे मुर्तजा अगले 10-15 साल में प्रधानमंत्री बन सकते है ? बंगलादेश के कप्तान ने दिया गजब का जवाब

मशरफे मुर्तजा | GETTY

मशरफे मुर्तजा को पिछले 18 सालो से बांग्लादेश क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान और 5 सालो से बांग्लादेश के कप्तान के तौर पर जाना जाता है| हालाँकि ये पिछला दिसंबर ही था जब उन्होंने अपनी एक और पहचान बना ली जो मैदान के बाहर थी| वो अब बंगलादेशी पार्लियामेंट के एक सदस्य है, उन्होंने 2018 में नाराइल से चुनाव लड़ा था|

सोमवार को मैच से पहले बर्मिंघम में हुई प्रेस वार्ता में उनसे एक पत्रकार ने सवाल पूछा "क्या आप अगले 10-15 साल में खुदको प्रधानमंत्री बनता हुआ देख रहे है?"

एक अजीब सवाल के साथ वार्ता की शुरुआत को देखकर मुर्तजा पहले थोड़ा सोचने लगे और फिर एक स्माइल के साथ कहा, "आप मुझे मारना चाहते है"

पत्रकार ने उस सवाल के साथ ही बर्मिंघम में पिच की स्थिति और टॉस के बारे में पूछा था| मुर्तजा ने पहले मैच से जुड़े हुए सवालों के जवाब दिए फिर उन्होंने प्रधानमंत्री वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, "बिल्कुल नहीं

अगर बात बांग्लादेश के भारत के खिलाफ जीत की करे तो अब तक का रिकॉर्ड टीम के लिए 5-29 का रहा है| बांग्लादेश की टीम हर बार दबाव में आकर जीत का मौका गवां देती है| हालाँकि अपने प्रदर्शन से उन्होंने हमेशा भारतीय टीम को परेशान किया है|

 

 
 

By Raj Kumar - 02 Jul, 2019

    Share Via