CWC 2019: सेमीफाइनल में पहुंची तो खतरनाक साबित होगी पाकिस्तानी टीम - वकार यूनिस

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम | GETTY

विश्वकप 2019 की लीग स्टेज में पाकिस्तान की लगातार 3 जीतों के बाद पूर्व पाकिस्तान कप्तान वकार यूनिस का मानना है की अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँचता है तो वो किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है| साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की खिलाफ मिली जीत ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों को अभी भी कायम रखा है|

पॉइंट टेबल में वह चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब भी रहे थे लेकिन भारत के खिलाफ इंग्लैंड की जीत ने उन्हें फिर से पांचवे स्थान पर खिसका दिया| पाकिस्तान का अब सिर्फ एक मैच बचा है और उनके पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुँचने का मौका है|

हालाँकि वकार यूनिस ने ये भी कहा की पाकिस्तान को सिर्फ जीत दर्ज नहीं करनी है बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज के मुकाबले में उन्हें अपने प्रदर्शन में भी बड़ा सुधार लाना होगा|

"असल में ये इस स्थिति में थोड़ा  मुश्किल हो गया है! इतिहास खुद को दोहरा रहा है? मुझे कोई अंदाजा नहीं है, यदि पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुँच सकता है तो सबसे खतरनाक टीमों में से एक होंगे। लेकिन इस चीज को होने के लिए कुछ परिणामों को उनके हक़ में जाना होगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण उनको बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।"

वकार ने कहा "हम खुशकिस्मत है की ऐसी स्थिति से निकल पाए और अभी भी इस विश्वकप में बने हुए है, सच में इसका पूरा श्रेय इमाद वसीम को जाता है। दुर्भाग्य से पाकिस्तान अपने इस बेहतर प्रदर्शन को बरक़रार नहीं रख पाता है।"

 
 

By Raj Kumar - 02 Jul, 2019

    Share Via