CWC 2019 : ब्रायन लारा ने केएल राहुल को विराट कोहली के बाद भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया

केएल राहुल | getty

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि नई गेंद खेलने में केएल राहुल को दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इस भारतीय बल्लेबाज के पास तकनीक है|

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकबले में राहुल ने शिखर धवन की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी का आगाज करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया था| अब धवन विश्वकप से बाहर हो चुके हैं, तो ऐसे में राहुल ही रोहित के साथ पारी की शुरूआत करेंगे|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लारा ने कहा हैं कि, "विराट कोहली के बाद राहुल टीम इंडिया के  दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं| उन्‍होंने आईपीएल में भी पारी की शरुआत की थी| चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले ही मास्टरस्ट्रोक लगाया हैं, क्योंकि पारी की शुरुआत में गड़बड होने पर वह आ कर इसे संभाल ले|"

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने कहा कि, "अब वह पारी की शुरूआत का भी जमकर आनंद लेंगे| उनके पास तकनीक है और नई गेंद से खेलने में उन्‍हें कोई दिक्कत नहीं होगी| मुझे उनसे खास पारी खेलने का इंतजार है| वह विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक भी होंगे|"

 
 

By Pooja Soni - 22 Jun, 2019

    Share Via