https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
CWC 2019: इंग्लैंड की पिचों के बारे में जसप्रीत बुमराह ने किया ये खुलासा

CWC 2019: इंग्लैंड की पिचों के बारे में जसप्रीत बुमराह ने किया ये खुलासा

जसप्रीत बुमराह | GETTY

विश्वकप 2019 के शुरू होने से पहले सभी देशों ने अपनी टीम में तेज गेंदबाजों को ये सोचते हुए शामिल किया की इन परिस्थितियों में वही गेंद को चर्चा में ला सकते है| भारतीय टीम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की परिस्थितयों के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि "इंग्लैंड की पिचें अब तक की सबसे समतल है जिन पर मैंने गेंदबाजी की है"

बुमराह ने गुरूवार को हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि "मैंने जितना भी टेस्ट क्रिकेट खेला है, मुझे लगता है की इंग्लैंड की पिचें सबसे समतल है। यहाँ के ट्रैक पर गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है।आप मैदान पर कवर देखते है और सोचते है की गेंद स्विंग होगी पर न तो यहाँ गति की हरकत है और न ही स्विंग।"

क्योकि, बहुत सारे भारतीय पिच भी ऐसी ही ट्रैक उपलब्ध करवाते है, बुमराह ने इन स्थितियों में सटीक गेंदबाजी का पूरा अभ्यास किया है|

उन्होंने कहा कि "आपको कभी हद तक अपनी सटीकता और स्पष्ठता पर निर्भर होना पड़ता है। तो इसीलिए हम ऐसा करने की कोशिश करते है। हमें पता है की गेंदबाजी के समय इंग्लैंड की पिचें समतल है, हम इस स्थिति को सबसे खराब स्थिति के रूप में लेते है। तो अगर यहाँ थोड़ी सी भी मदद मिलती है तो सामंजस्य बिठाना आसान हो जाता है|"

फिलहाल अगर इस विश्वकप में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की बात करे तो इन्होने अब तक 3 पारियों में 5 विकेट झटके है| इसके साथ ही इन्होने विपक्षी टीमों पर दबाव भी अच्छे से बनाया है|

 
 

By Raj Kumar - 21 Jun, 2019

    Share Via