CWC 2019 : उमर अकमल ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रशंसा करने में कर दी ये बड़ी गलती

 उमर अकमल | getty

पाकिस्तान वर्तमान में खेले जा रहे 2019 विश्व कप में खराब फॉर्म का सामना कर रहा हैं| नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ जीत के अलावा, पाकिस्तान टीम को बहुत जयादा सफलता हाथ नहीं लगी हैं| ऑस्ट्रेलिया और विंडीज से हराने के बाद, सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली टीम को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में प्रतिद्वंद्वी भारत से 89 रनों (डीएलएस) से करारी हार का सामना करना पड़ा| 

मैच के बाद, उमर अकमल ने मैच की समीक्षा करने का प्रयास किया, लेकिन सबकुछ गलत ही हुआ| उमर, जिन्हें इस मेगा इवेंट के लिए टीम में जगह नहीं दी गई, ने स्वीकार किया हैं कि भारत एक बेहतर टीम है| साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा हैं कि वे 'विश्व स्तरीय बल्लेबाज' हैं|

अकमल ने फखर जमान , बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर की भी सराहना की| उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भारत स्पष्ट रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ एक बेहतर टीम थी और उन्होंने दिखाया हैं कि वे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं| वे बहुत अच्छे थे जबकि मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए अच्छी गेंदबाजी की| शुरूआती विकेट मिलते तो मैच अच्छा होता| फखर और बाबर ने अच्छी तरह से खेला, लेकिन उसके बाद कोई साझेदारी नहीं लगी|"
  

29 वर्षीय ने अपने इस ट्वीट को एक मजाक बना दिया| जहाँ उन्होंने रोहित और विराट के सही अकाउंट को तो टैग किया, लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ी जैसे आमिर, फखर और बाबर के नाम  पर किसी और के अकाउंट को टैग कर दिया| इसके बाद फैंस ने उनकी इस गलती को तुरंत ही पकड़ लिया और सोशल  मीडिया पर उनकी इस गलती के लिए उनका मज़ाक बनाना शुरू कर दिया|

 

 
 

By Pooja Soni - 18 Jun, 2019

    Share Via