CWC 2019: पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को प्रेरित करता है कोहली की जीत का अनुपात

बाबर आज़म | GETTY

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है और इससे वो सिर्फ अपनी टीम ही बल्कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर रहे है| भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून होने वाले मुकाबले को लेकर बात करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज ने ने खुलासा किया की वो हमेशा भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीखना चाहते है|

बाबर आज़म ने पत्रकारों से कहा "में हमेशा उनकी बल्लेबाजी देखता हूँ और जिस तरह वो हर परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते है उसे सीखने की कोशिश करता हूँ| उनके अनुभव से कुछ सीखने की कोशिश करता हूँ, ये मेरा तरीका है सीखने का| कोहली की जीत का अनुपात ज्यादा है, तो में भी उसी को हासिल करने की कोशिश कर रहा हूँ|"

जब उनसे इस मुकाबले में भारत के खिलाफ जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने हमें आत्मविश्वास दिया है और वो हमें यहाँ भी मदद करेगा क्योकि टीम लगभग एक ही है और वो जीत हमेशा एक प्रेरणा रहेगी।" 

बाबर ने कहा "हम इस गेम के लिए पूरी तरह तैयार है क्योकि भारत-पाक का मैच हमेशा शानदार होता है और पूरे विश्व में इसे देखा जाता है। पूरी टीम इस समय सकरात्मक है और हमें सिर्फ मैच पर ध्यान दे रहे है। सिर्फ में ही नहीं, लेकिन सभी खिलाड़ी अच्छा करना चाहते है।"

 
 

By Raj Kumar - 15 Jun, 2019

    Share Via