CWC 2019: "भारत इस टूर्नामेंट में वैसे ही हावी रहेगा जैसे ऑस्ट्रेलिया 2003 और 2007 में रहा था" - अश्विन

युजवेंद्र चहल और विराट कोहली | IANSभारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है की विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस विश्वकप 2019 में उसी तरह हावी रहेगी जैसे 2003 और 2007 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की टीम रही थी| भारत ने अब तक खेले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है|

अपने 'अश्विन फाउंडेशन' जिसका काम युवा खिलाड़ियों की मदद करना है के लांच के मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा| "भारत इस टूर्नामेंट में वैसे ही हावी रहेगा जैसे 2003 और 2007 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया रहा था|" 

अश्विन ने कहा की भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप और चहल पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है| जहाँ अब ऑफस्पिनर को अंतिम ग्यारह की टीम में इतनी जगह नहीं मिलती, अश्विन का मानना है की चीजे जल्दी ही बदल जाएँगी|

उन्होंने कहा कि "चहल और कुलदीप अब पिछले काफी समय से अच्छा कर रहे है। चहल ने तो विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है की ऑफ स्पिन इन दिनों ज्यादा नहीं देखी जाती है। खेल की जरूरतें बदल चुकी है। इस समय बहुत सारे बल्लेबाज दाएं हाथ से खेलते है और बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाजों की जरुरत भी बढ़ गयी है। लेकिन मुझे लगता है कि चीजे जल्दी ही बदल जाएँगी।"

 अश्विन ने कहा "क्रिकेट के छोटे प्रारूप में ऑफ़ स्पिन गेंदबाजों की जरुरत काफी कम पड़ती है लेकिन अगर आप इस बार का आईपीएल देखें तो हरभजन सिंह और खुद मैंने ऐसा नहीं किया है लगातार ऑफ स्पिन गेंदबाजी की हो। ये एक धारणा है जो जल्दी ही बदल जाएगी, अगर आप खुद को एक मौका देते है।"

 
 

By Raj Kumar - 12 Jun, 2019

    Share Via