https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
CWC 2019 : डेविड वॉर्नर के स्टंप्स की गिल्लियां न गिरने पर हैरान हुए विराट कोहली

CWC 2019 : डेविड वॉर्नर के स्टंप्स की गिल्लियां न गिरने पर हैरान हुए विराट कोहली

डेविड वॉर्नर | GETTY

रविवार को लंदन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली इस बात को देखकर हैरान थे की जसप्रीत बुमराह की तेज गति वाली गेंद डेविड वॉर्नर के स्टंप्स पर लगने के बाद भी गिल्लियां नहीं गिरी| इस विश्वकप के दौरान पहले भी ऐसे कई मामले हुए है जहाँ गेंद स्टंप्स पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी|

इसका कारण गिल्लियों का वजन था जो गेंद लगने पर उनके चमकने की बात को सुनिश्चित करने के चक्कर में बढ़ गया था| ऑस्ट्रेलिया भी इस चीज से पांच बार गुजरा है और कप्तान आरोन फिंच ने इसे बिलकुल गलत बताया है|

जब एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली से पूछा गया की क्या ये एक बड़ी समस्या है तो वो इसे लेकर और भी चिंतित नजर आये और कहा जरुर है| मेरा मतलब ये कुछ ऐसा नहीं था जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबूल किया जा सके|

प्रश्न के जवाब में हँसते हुए कोहली ने कहा "मुझे लगता है की टेक्नोलॉजी के साथ ये शानदार है। जब भी आप स्टंप्स के साथ कुछ करते है तो लाइट जल जाती है और आप बहुत ही बारीकी से चीजे देख पाते हो। लेकिन आपको इसके लिए स्टंप्स को बहुत तेजी से मारना होगा, और में ये एक बल्लेबाज होने के तौर पर कह रहा हूँ।"

"इस बात पर तो मुझे यकीन है की कोई भी टीम इस तरीके का कुछ नहीं देखना चाहती जब आप एक अच्छी गेंद डालते है और सामने वाले को आउट नहीं पाते है"

"गेंद स्टंप्स को लगती है लेकिन लाइट्स नहीं जलती है, तथा लाइट्स जल जाती है लेकिन गिल्लियां वापस स्टंप्स पर आ जाती है। ऐसा होते हुए मैंने पिछले कुछ समय में तो ज्यादा नहीं देखा है।"

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला गुरूवार को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला जाएगा|

 
 

By Raj Kumar - 10 Jun, 2019

    Share Via